श्री बाग वाले बालाजी गौशाला समिति भैसावा के प्रति श्रद्धालुओं का भाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और दानदाता लगातार गौ माता की सेवा के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं इसी कड़ी में एक ऐसी शख्सियत है भैसावा निवासी दयाल सागर वाली ढाणी के डॉ शीशपाल जी ताकर पुत्र श्री रामनारायण जी ताकर द्वारा 21000 की राशि की *आटा चक्की गौ माता के लिए भेंट की इसके लिए गौशाला समिति आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती है और गौ माता आपके परिवार को सदैव कुशल मंगल रखें इसी मंगल कामना के साथ जय गौ माता की श्री बालाजी महाराज की जय हो जय हो तेजाजी महाराज की
जन जन के लाडले गो सेवक जनसेवक झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लाडले श्री आशुसिंहजी सुरपुरा ने भैसावा गौशाला में नव निर्माण को देखते हुए ₹100000 की सहायता प्रदान की और ऐसा गायों के लिए दवाई की व्यवस्था की इसके लिए पूरा गांव हृदय से आभारी है और दिल से धन्यवाद करता है
आखातीज के शुभ मुहूर्त पर श्री बाघ वाले बालाजी गौशाला समिति भैसावा का नया इतिहास लिखा गया #ध्वज_पूजन के साथ श्री बालाजी महाराज के जयकारों के साथ गौ माता की रक्षा के लिए ध्वज स्थापित किया गया सभी ग्रामीण जनों की उपस्थिति में गौशाला के विकास में आप सब सहयोग करते रहे आप सबके सहयोग से ही इस गौशाला का भव्य और दिव्य रूप आप सबके समक्ष जल्दी तैयार होने वाला है
अखा तीज के शुभ अवसर पर सभी दानदाता श्री बाघ वाले बालाजी गौशाला समिति में इस शुभ मुहूर्त पर इन कार्यों की रक्षा के लिए पुण्य और दान का काम कर रहे हैं इसी तरह आप सभी दानदाता इसी तरह पुण्य करते रहे