• E-mail:baghwalebalajigaushala2020@gmail.com
team
About Us
team

Mr. Sawairam Jat

Committee Member
9660253146

जीवन परिचय

नाम सवाई राम जाट पूर्व प्रधानाध्यापक
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड्डा मानसिंह सांभर लेक जयपुर राजस्थान स्थाई पता मुकाम पोस्ट भैंसावा मास्टर जी की ढाणी भैंसावा पोस्ट भैंसावा वाया करणसर तहसील किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति जोबनेर जिला जयपुर राजस्थान जन्म दिनांक 21 /07/1954 मात्र 15 वर्ष से भी कम उम्र में कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के बाद कालाडेरा सहरिया कॉलेज से फ्री यूनिवर्सिटी सहित बीए की परीक्षा अंग्रेजी साहित्य में पास की
सुबोध कॉलेज जयपुर से एम.ए. हिंदी विषय में पास की बीएड व ब्रिज कोशिश अंग्रेजी विषय में किया बीएसटीसी गोनेर से 1975 में पास कर 9 फरवरी 1977 को प्रथम नियुक्ति सहायक अध्यापक पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड्डामानसिंह में हुई
पंचायत राज्य में 3 साल सेवाएं देने के बाद 4 मार्च 1980 को शिक्षा विभाग में नियुक्ति होने पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेनाडा में नियुक्त हुआ
3 जुलाई 1980 से निरंतर सेवा शिक्षा विभाग के नियम अनुसार मानी गई तब से ही 31 जुलाई 2014 को सेवानिवृत्ति राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड्डामान से हुई
इसी बीच राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देशों में भी लगभग 15 वर्ष 6 माह अंग्रेजी विषय का अध्यापक बोर्ड कक्षाओं का कक्षा 10 वह 12वीं को भी पढ़ाया
17 फरवरी 1999 को प्रधानाध्यापक पद पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड्डामानसिंह में पदोन्नति हुई इस पद पर रहते हुए दो बार सांभर पंचायत समित के समस्त प्रधानाध्यापकों की वाम पीठ का अध्यक्ष रहा
एक बार राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ फेडरेशन तहसील फुलेरा का प्रथम अध्यक्ष रहा दो बार जयपुर जिले का सभा अध्यक्ष रहा एक बार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रथम अध्यक्ष तहसील फुलेरा जिला जयपुर में रहा
7 साल तक किशनगढ़ रेनवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोडल केंद्र हिंगोनिया व नोडल केंद्र जोबनेर में अंग्रेजी विषय का मास्टर ट्रेनर रहा
इसी बीच सन 2009 - 2010 में तत्कालीन राज्यपाल और मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान पुरस्कार बेस्ट टीचर ऑफ राजस्थान प्रथम पुरस्कार के रुप में मिला
सन 2010 - 11 मई महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया
इन सब उपलब्धियों के पीछे मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि मनुष्य को अपना कर्म पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करते रहना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए फल अपने आप परमपिता परमेश्वर में माता-पिता गुरुजनों व बड़े बड़ों के आशीर्वाद से मिलेगा अवश्य मिलेगा
मुझे गौ सेवा व सत्संग तथा पेड़ पौधों की सुरक्षा सेवा की बड़ी शौक है मैं निस्वार्थ भाव से सत्संग में जाता हूं गौ सेवा में यथाशक्ति चारा गुड़ रुपैया धन आदि समय-समय पर देता रहता हूं चाहे गौशाला गांव की हो चाहे अन्य कही की भी
सत्संग के माध्यम से दो बातों के लिए लोगों को आग्रह करता हूं कि दुर्वेश मत अपनाओ बीड़ी सिगरेट तंबाकू गुटका चुटकी शराब इत्यादि नशीली चीजों का सेवन मत करो इससे जन धन दोनों की हानि के साथ साथ इज्जत भी जाती है
5 ग की सेवा का संदेश देता हूं अर्थात 1. प्रथम ग- गणेश जी महाराज जिनकी सभी देवताओं से पहले पूजा होती है बुद्धि के विधाता है
2. द्वितीय ग- गुरुजी जिनके बिना दिशा बोध ज्ञान की उपलब्धि नहीं हो सकती
3. तृतीय ग- गंगा जो सुरसरि है पवन जलने जगत्तारिणी है
4.चतुर्थ ग- गाय माता जिस की सेवा करने से सभी देवताओं की सेवा हो जाती है क्योंकि गाय माता के शरीर में सभी देवताओं का निवास है
5.पंचम ग- गीता ग्रंथ हरीशम जग में वस्तु नहीं, प्रेम सम्मान नहीं पंथ, गुरु समान दाता नहीं, गीता समान नहीं ग्रंथ , अर्थात गीता के बराबर ज्ञान के भंडार का ग्रंथ नहीं है
नई पीढ़ी को यह संदेश देना चाहूंगा कि माता पिता गुरु जी बड़े बुड्ढों गाय माता सहित जीवो की रक्षा सुरक्षा सेवा निस्वार्थ भाव से करें मेरा आज भी निरंतर 5 परिंडे पक्षियों के लिए रोज जल से भरता हूं तथा लगभग 25-30 पेड़ पौधों को रोज पानी देने के बाद श्री भगवान की आराधना के बाद ही भोजन ग्रहण करता हूं
आप सभी की शुभकामनाओं के साथ मेरी वाणी को विराम देता हूं जय हिंद जय भारत जय गौ माता
सवाई राम जाट

Contact With Me

We’d love to hear from you anytime